उत्तराखण्ड
तहसील वापसी को लेकर आज अल्मोड़ा बंद, नगर में निकलेगा जुलूस
अल्मोड़ा। तहसील नगर से पांडेखोला स्थित नव निर्मित कलेक्ट्रेड में स्थानान्तरित हो जाने के बाद नगर के व्यापारियों समेत सभी लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में लोगों की तहसील के काम के लिये मुशीबतें कम होने का नाम नही ले रही।
तहसील वापसी के लिए कई दिनों से अल्मोडा में गरमहाट का माहौल चल रहा है। सोमवार को अल्मोड़ा नगर बंद करने का आव्हान किया गया है। तहसील वापसी केलिए कई दिनों से अल्मोडा के व्यापार संगठन व कांग्रेस के नेताओं ने तहसील वापसी के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई भी कारवाई नहीं हुई। अभी छात्र संघ चुनाव के बाद ये मामला और तेजी पकड़ने लगा है।
समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने बताया की तहसील वापसी से ज्यादा राजनीति को चमकाने वाली बात हो रही है। तत्कालीन सरकार ने जब तहसील के सामने टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए अल्मोड़ा नगर के जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ बैठक की। यहां तक कि इसके लिए अल्मोड़ा नगर की जनता ने हां भरी तब जाकर तत्कालीन सरकार ने तहसील के समाने टूरिस्ट प्लेस के लिए शासनादेश जारी करके स्वीकृति दी। नेगी का कहना है जब तहसील के सामने टूरिस्ट प्लेस की स्वीकृति मिली और स्वीकृती के बाद भवन निर्माण कार्य का शुरू हुआ । तो आज अल्मोड़ा नगर के राज नेता व व्यापार मंडल को याद आई। अगर बिरोध ही करना था तो एक साल पहले जब इस तहसील के बारे में शासन प्रशासन के द्वारा बात चल रही थी तब करना था।आज टूरिस्ट प्लेस का काम जोरों सोरो से चल रहा है तो व्यापार मंडल व कांग्रेस के नेताओं का विरोध करना कोई उचित नहीं है।
विरोध में अल्मोड़ा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल , फड़, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी, सभी प्रात: से ही बन्द चल रहे है । दूरदराज से सुबह -सुबह इपने घर आ जा रहे लोगों को वाहन ना मिलने से काफी फजीहत हो रही है । यद्यपि बाहर से आने वाली गाड़ियां आ जा रही है , स्थानीय टैक्सी यूनियन के हड़ताल में शामिल होने से लोग परेशान भी है। किन्तु 11.30 बजे से नगर में एक जूलूस निकाला जायेगा , जिसमें व्यापारी नगर वासी, ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि , पेशनर्स युवा आदि लोग चौघानपाटा से जुलूस निकालेंगे , आन्दोलनकारियों से व्यापार मंण्डल ने अपील की है कि वह इस दौरान अवश्य अपनी भागीदारी करे ।