उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहनी द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
रानीखेत। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहनी रानीखेत द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव पर समाजसेवी महेंद्र सिंह अधिकारी के नेतृत्व में घिंघारीखाल से रानीखेत तक एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें रानीखेत विधानसभा की क्षेत्रीय जनता के साथ राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा भी उपस्थित रही। भक्तगणों के नारों के साथ शोभा यात्रा रायस्टेट, विजय चौक, सदर बाजार होते हुए सुभाष चौक पहुंचीं।
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहनी के जिला अध्यक्ष किशन जलाल के साथ युवा हिन्दू वाहनी के सभी पदाधिकारीगण इस शोभायात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र रौतेला, पूर्व प्रधान महेश सिंह अधिकारी, विक्रम सिंह, सोनू सिंह मेहरा, गिरधर सिंह सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे।
बलवन्त सिंह रावत रानीखेत