उत्तराखण्ड
चुनाव में किए वादे अक्षरस पूरा करूंगा: शर्मा
कहा पार्टी ने चुनाव प्रभारी बनाकर भरोसा जताया खरा उतरने का प्रयास करूंगा चंपावत उपचुनाव के प्रभारी कैलाश शर्मा की पत्रकार वार्ता-
अल्मोड़ा(नवीन बिष्ट)। प्रदेश में हमारी सरकार है चुनाव के दौरान जो वादे जनता से किए गए हैं उन सभी वादों को पूरा करने का विश्वास अल्मोड़ा विधानसभा की जनता को मैं पूरे विश्वास के साथ दिलाना चाहता हूं, भले ही मैं चुनाव हार गया।
यह बात पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा ने कही। श्री शर्मा आज यहां पत्रकारों से मुखातिब थे, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास रहेगा और भरोसा दिलाते हुए कहा कि विधायक से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ अपनी सरकार के रहते पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा। चुनाव में हार के कारणों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि “बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध लेय” को सूत्र मानकर हमें आगे चलने का प्रशिक्षण पार्टी के कार्यक्रमों में दिया जाता है, जो परिणाम आने थे आ गए, अब हमें आगे आने वाले चुनाव की तैयारी में जूटना होता है।
पत्रकारों के ज्यादा कुरेदने पर उन्होंने कहा कि बाकी कार्यवाही का जहां तक सवाल है पार्टी में सब के अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं, समय के अनुसार काम होगा इसे तो अनुशासन समिति ने तय करना है। किस ने पार्टी के भरोसे को तोड़ा है किसी के बारे में कुछ कहने का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि मैंने चुनाव केवल 12 दिनों में लड़ा है चुनाव में किसने क्या किया क्या नहीं किया, मुझे इसकी समीक्षा करने का समय ही नहीं मिल पाया। मुझे अपनी पार्टी के लिए काम करना है इन छोटी बातों पर ध्यान देकर समय क्यों खराब करना। बहरहाल प्रदेश में पार्टी के दायित्वों के कारण अपने विधानसभा में जितना समय मुझे देना चाहिए था नहीं दे पाया। लेकिन अब मैं पूरा समय जन समस्याओं के निराकरण में लगाऊंगा। शर्मा ने कहा चुनाव हारने के बाद मुझे पार्टी ने जो सम्मान दिया और मुझे पार्टी ने चंपावत जैसे महत्वपूर्ण चुनाव प्रभारी का दायित्व देकर भरोसा जताया है। अपने नेताओं के इस विश्वास को मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा।
कैलाश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जो स्नेह चंपावत की जनता का मिल रहा है, वहां पर अभूतपूर्व विजयश्री सीएम को मिलने वाली है। वहां की जनता ने पुष्कर सिंह धामी पर अटूट विश्वास जताया है। दूसरी पार्टियों के बड़े-बड़े भ्रष्ट नेता भाजपा में लगातार शामिल हो रहे हैं। सरकार के काम के आधार पर जनता ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का मन बनाया है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री रिक्खू साह, ख्याली पांडे, मनीष जोशी, रमेश भट्ट,नीतू बोरा, हिमाल शर्मा और राजीव गुरुरानी शामिल रहे।