Uncategorized
नगर पालिका बोर्ड बैठक में पास किये गये प्रस्ताव सरकारी फ़ाइलों में कैद। प्रस्तावों को धरातल पर आने का इंतजार।
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर- सोववार को सभासद एवं बोर्ड सदस्य चर्चित शर्मा नें नगर पालिका परिषद टनकपुर अधिशासी अधिकारी को बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों को धरातल पर लाने हेतु प्रार्थना पत्र सौपा। प्राथना पत्र से अवगत कराया गया की आने वाली आगामी बोर्ड बैठक से पहले जुलाई माह में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पास हुए प्रस्तावों को जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाये। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की तीन माह पूर्व जुलाई में हुई बोर्ड बैठक में पास हुए जनहित एवं विकास सम्बंधित प्रस्ताव नगर पालिका की सरकारी फ़ाइलों में धूल फाँक रहे हैं। प्रस्तावों को अभी तक धरातल पर नहीं लाया गया है। बोर्ड सदस्य चर्चित शर्मा नें चेतावनी देते हुए कहा की अगर तीन दिनों के भीतर पास हुए प्रस्तावों को धरातल पर नहीं लाया गया तो संविधान का पालन करते हुए अन्य बोर्ड सदस्यों संग मिलकर विरोध दर्ज कराया जायेगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढ़लाकोटी नें बताया कुछ समय पूर्व ही मेरे द्वारा टनकपुर नगर पालिका परिषद का कार्यभार संभाला गया है। वहीं पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों को जल्द से जल्द धरातल पर लाने की कार्यवाही गतिमान है व जल्द ही प्रस्तावों को पूर्ण रूप से धरातल पर लाया जायेगा।






























