कुमाऊँ
सास-बहू के बीच हुआ झगड़ा,खाया दोनों ने जहर,सास की मौत
हल्द्वानी के पश्चिम खेड़ा क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,यहां मामूली बात को लेकर सास और बहू में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। दोनों को लेकर परिजन एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे। जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया जबकि बहू की हालत में अब सुधार है।बताया जाता है कि गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी सरस्वती देवी(60) का किसी बात पर अपनी बहू से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद सास और बहू दोनों ने ही अलग अलग जहर खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। इस पर परिजन दोनों को एसटीएच लेकर पहुंचे। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। लेकिन उपचार के दौरान सास सरस्वती देवी ने दम तोड़ दिया। बहू का उपचार चल रहा है।