कुमाऊँ
वीकेंड के चलते काठगोदाम से लगी वाहनों की कतार, पर्यटकों समेत पहाड़ जाने वालों की फजीहत
हल्द्वानी। नैनीताल व पर्वतीय मार्गों की ओर जाने वाले वाहनों की कतार काठगोदाम में लग गई है। शनिवार को वीकेंड के चलते नैनीताल-भीमताल मार्ग की ओर सुबह से भारी जाम लगने की स्थिति बनी हुई है। सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों के अलावा पहाड़ की तरफ रूटीन में चलने वाली गाड़ियां, टैक्सी आदि इस जाम में फंस रही हैं। जिसके चलते लोगों को जहां भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। वही पर्यटक भी खासा परेशान रहते हैं।
कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी से नैनीताल और पहाड़ के लिए मात्र एक रूट है इस रूट में इतना ट्रैफिक बढ़ चुका है कि अब लोगों को पहाड़ जाने के लिए सबसे पहले काठगोदाम में कतार लगनी पड़ती है उसके बाद घंटों बाद मार्ग खुल पाता है। इसके लिए प्रशासन ने अमृतपुर से जो बाईपास बनाने का प्रस्ताव रखा था उसका तत्काल निर्माण कराया जाना चाहिए। तभी जाम से निजात मिल पाएगी और मार्ग का भी चौड़ीकरण होना जरूरी है।