Connect with us

Uncategorized

प्रोफेसर उप्रेती को मिला शिक्षाश्री सम्मान

टनकपुर। संगीतज्ञ, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी व होली गायकी के दिग्गज प्रोफेसर पंकज उप्रेती को आज स्पर्श गंगा दिवस पर ऋषिकेश में शिक्षाश्री सम्मान दिया गया है।

डा. उप्रेती के उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, बंशीधर पोखरियाल, प्रोफेसर अतुल जोशी, प्रभोद उनियाल को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ शाल ओढ़ाकर 11 हजार रुपए राशि का चैक प्रदान किया।
हिमालयन एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी के इस वृहद आयोजन के संरक्षक सांसद और देश के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक हैं। इस मौके पर चंद्र पोखरियाल, डा. शैलेन्द्र, निधि पोखरियाल, प्रभोद उनियाल भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है डा. उप्रेती सीएम अवार्ड सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हैं। डा. उप्रेती को उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सी डी सूंठा, प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा तिवारी, प्रोफेसर दीपा गोबाड़ी, प्रोफेसर पूर्णिमा भटनागर, डा. अब्दुल शाहिद, डा. सुमन कुमारी, डा. डीबी सिंह, डा. सुरेश टम्टा, डा. जगदीश जोशी सहित संगीत प्रेमियों व समाज सेवियों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें -  झारखंड में चुनाव ड्यूटी करने आए उत्तराखंड के जवान की मौत

More in Uncategorized

Trending News