Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से बढ़ी सियासी हलचल, सीएम धामी ने संभाली वित्त मंत्रालय की कमान

देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा राज्यपाल ने आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अग्रवाल के पास मौजूद वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे।

प्रेमचंद अग्रवाल ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान दिए अपने विवादित बयान के बाद बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते इस्तीफा दिया था। उनके बयान ने प्रदेशभर में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया, जिससे विपक्ष ने सरकार पर हमले तेज कर दिए। विरोध प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई और बीजेपी सरकार पर चौतरफा दबाव बढ़ने लगा।

इस इस्तीफे के साथ ही धामी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री पद रिक्त हो गया है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस खाली पद को भरने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। फिलहाल, मुख्यमंत्री धामी ने वित्त विभाग की कमान अपने हाथों में ले ली है। अब देखना होगा कि इस राजनीतिक हलचल के बीच उत्तराखंड की सरकार आगे क्या कदम उठाती है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सरोवर नगरी नैनीताल को चमकाने का SDM नवाजिश ने लिया संकल्प,चलाया गया सफाई अभियान

More in उत्तराखण्ड

Trending News