Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ धाम मार्ग की व्यवस्थायें दुरूस्त करने की कवायद शुरू

रूद्रप्रयाग। आगामी माह में 25 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सरकार द्वारा यहां व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है।सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को त्वरित गति से किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ करने के उद्देश्य से केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।

इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग व धाम में बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है । उन्होंने अवगत कराया कि यात्रा मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है तथा केदारनाथ धाम में घोड़ा खच्चरों के माध्यम से कम्पनी का जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है तथा केदारनाथ धाम में हेलीपैड के आसपास से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसके अलावा यात्रा मार्ग जिन स्थानों पर क्षतिग्रस्त है । उन स्थानों पर मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजबीर चौहान ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग मे अगस्त्यमुनि से आगे जिन स्थानों में सड़क मार्ग में गड्डे है उन स्थानों पर पैच वर्क व मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  सूखे की मार से परेशान पहाड़ के किसान, आलू, मटर, की फसलें चौपट, सरकार से लगाई मदद की गुहार....
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News