उत्तराखण्ड
दूसरी शादी कर होटल में हनीमून मनाने पहुंचा युवक, आ गई पहली बीवी, धमाकेदार बवाल
बागेश्वर। नगर पालिका क्षेत्र के बिलौनासेरा निवासी 26 वर्षीय युवक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। 2011 में पहला प्रेम विवाह किया जिससे सात और आठ वर्ष के दो बेटे हैं। 2019 में इंटरनेट मीडिया के इस्टांग्राम पर एक तहसील क्षेत्र की युवती उसके संपर्क में आई उससे भी युवक को प्यार हो गया। वह 18 वर्ष की है जबकि पहली पत्नी 25 वर्ष की है। दोनों ने एक मंदिर में विवाह रचा लिया किसी को भी कानोंकान भनक तक नहीं लगने दी। एक स्थानीय होटल पर चार दिन तक रस्में निभाईं गईं। शनिवार को स्वजनों को पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया। दोनों ही कुछ दिनों से एक होटल में रह रहे थे।जिसकी भनक पहली पत्नी को लग गई। शनिवार की सुबह होटल के आगे जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी कराई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलौनासेरा निवासी एक 26 वर्षीय युवक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने 2011 में पहला प्रेम विवाह किया। जिससे सात और आठ वर्ष के दो बेटे हैं। 2019 में इंटरनेट मीडिया के इस्टांग्राम पर एक कपकोट तहसील क्षेत्र की युवती संपर्क में आई। उससे भी युवक को प्यार हो गया, वह 18 वर्ष की है, जबकि पहली पत्नी 25 वर्ष की है।बताया जा रहा है कि युवती के पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसकी मां का देहांत कुछ समय पहले ही हुआ है। पिछले चार दिन से युवती घर से गायब थी। जिसकी सूचना थाने में भी दी गई थी। प्रेमी और प्रेमिका ने बीते 26 अगस्त को स्थानीय मंदिर में विवाह भी कर लिया, जिसके बाद शनिवार को वह एक होटल में हनीमून मना रहे थे तभी पहली पत्नी और उसके परिजन वहां पहुंच गए जहां जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि काफी देर तक हुए हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी के बीच पंचायत भी हुई, कहा कि दोनों बालिग हैं और स्टांप पेपर पर घोषणा भी करा दी गई है। इस प्रेम विवाह की पूरे शहर में चर्चा है और लड़की के पिता के आने के बाद प्रेम कहानी में नया मोड़ आ सकता है। फिलहाल पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।