कुमाऊँ
सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन, 9 को होगा भंडारा
गंगोलीहाट। श्री 108 मां अंबिका मंदिर कोठरा में श्री भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 2 मई से आरंभ हुए भागवत कथा 8 मई तक चलेगी,9 को भंडारा होगा।
श्रीभागवत कथा आयोजन में व्यास जी ने प्रथम दिन सुंदर तरीक़े से कथा वाचन किया । उन्होंने मनुष्य जीवन और मोक्ष को लेकर अनेक उदाहरण दिये। श्री भागवत कथा के आयोजक यजमान पूरन चंद पाठक दीपचंद पाठक एवं समस्त पाठक बंधुओं द्वारा किया जा रहा है।जबकि भागवत कथा में बतौर पुरोहित शेखर पंत, मनोज उप्रेती, दिनेश चंद्र पंत, ललित उप्रेती, त्रिलोचन कोठारी, शेखर चंद कोठारी हैं।
भागवत कथा के प्रथम दिन मनुष्य योनि की प्राप्ति और पुनर्जन्म पर व्यास जी ने सुंदर ढंग से व्याख्यान किया। इस दौरान क्षेत्र के कई लोगों ने भागवत कथा में बढ़कर कर भाग लिया और कथा का आनंद उठाया।भागवत कथा में अधिकांश गीता का वर्णन किया गया। पहले दिन “गोकर्ण व द्वंद्वकारी की कथा भी सुनाई गई।
-दिनेश चंद्र पंत