Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

चौंकाने वाला खुलासा-उत्तराखंड के इस जिले में सबसे ज्यादा पुरुष पीते हैं शराब

आज के समय में महिलाएं और पुरुष दोनों ही शराब और तंबाकू का सेवन करते हैं लेकिन उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नशे का सेवन को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट ने किया है जिसमें राज्य के बागेश्वर जिले की महिलाओ का नाम तंबाकू का सेवन करने में सबसे आगे आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दे कि बागेश्वर के पुरुषों ने भी शराब के सेवन में सभी जिलों के पुरुषों को पछाड़ दिया है।

इस छोटे से जिले के पुरुषों ने शराब के सेवन में बड़े-बड़े जिलों को मात दे दी है। बागेश्वर जिले की महिलाएं भी तंबाकू सेवन में पूरे प्रदेश में सबसे आगे हैं। महिलाओं के शराब के सेवन की बात करें तो इस मामले में पौड़ी जिला नंबर 1 है।हाल ही में हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट जारी हुई जिसके अनुसार उत्तराखंड में 4.6 फ़ीसदी महिलाओं और 33.7 फ़ीसदी पुरुषों ने तंबाकू सेवन की बात स्वीकारी है और बात करें शराब सेवन की तो प्रदेश के 0.3 फीसदी महिलाएं और 25.5 फीसदी पुरुषों ने शराब सेवन की बात कबूली है और सर्वे में सामने आया है कि बागेश्वर जिले में सबसे अधिक तंबाकू महिलाओं द्वारा खाया जाता है। बागेश्वर की 7.7 फ़ीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं। जबकि तंबाकू का सेवन सबसे अधिक अल्मोड़ा के पुरुषों द्वारा किया जाता है। शराब सेवन के मामले में बागेश्वर के पुरुष सबसे आगे हैं तो वहीं पौड़ी गढ़वाल की महिलाएं भी शराब के सेवन में सभी जिलों की महिलाओं से आगे हैं। सर्वे के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का चलन बढ़ गया है और शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और पुरुष अधिक तंबाकू और शराब का सेवन करते हैं।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News