उत्तराखण्ड
मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जितने वाले विकास सिंह बिट्टू का हुआ सम्मान
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – विगत दिनों हल्द्वानी में आयोजित मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान लाकर सिल्वर मेडल और ट्रॉफी जीत कर चंपावत जिले का और टनकपुर नगर का नाम रोशन करने वाले विकास सिंह बिट्टू का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया
जिसके चलते श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन कार्यालय में टैक्सी यूनियन की ओर से स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का का टैक्सी यूनियन की और से माला पहना कर सम्मना किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथियों नें और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में जिले का और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विकास सिंह बिट्टू को माला पहनाकर और शाल उड़ाकर सम्मान किया साथ ही उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता जो लोहाघाट और पिथौरागढ़ में होनी है उसमें प्रथम स्थान लाने हेतु विकास सिंह बिट्टू का उत्साह वर्धन किया गया बता दे बॉडीबिल्डर विकास सिंह बिट्टू एक व्यापारी और श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष है इसके बावजूद उनके द्वारा बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में अपना परचम लहराया गया उनकी कामयाबी युवाओं के लिए एक संदेश है की नशे से दूर रहकर युवा अलग-अलग छेत्रो में कामयाबी हासिल कर अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन कर सकता है
वही इस दौरान मुख्य अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, गोविंद सिंह सावंत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूरन सिंह महर भाजपा जिला महामंत्री, प्रकाश विनवाल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंपावत, गोविंद प्रकाश अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा, अनिल चौधरी पिंकी समाज सेवक मौजूद रहे वही टैक्सी यूनियन टनकपुर की और से संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी, संरक्षक करन सिंह सजवान,अध्यक्ष मदन कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धामी, सचिव दीपक जोशी, संचालक जनार्दन भट्ट, प्रकाश, मनोज,शंकर पाल, खुर्शीद,अकरम खान, शानू इलियाज़, डंपी, सरद बाल्मीकि, हरीश विनवाल, विपिन गुप्ता, पप्पू गंगवार, उमेश बाल्मीकि, दिनेश आदि मौजूद रहे