Connect with us

उत्तराखण्ड

आदि कैलाश में हुई बर्फबारी, हिमपात होने से बढ़ी ठंड

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। वहीं पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग और आदि कैलाश में बर्फबारी हो रही है। हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है।

आदि कैलाश में हुई बर्फबारी
सोमवार को पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले हिस्सों में बारिश हो रही है। ज्योलिकांग और आदि कैलाश में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद ज्योलिकांग और आदि कैलाश का सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है।

अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो काफी बर्फ जम सकती है। हिमपात होने के बाद से ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद हो गए है।

केदारनाथ धाम में बढ़ी ठंड
वहीं इससे पहले केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के दौरान भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े दिखे। कई श्रद्धालु बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए तो कई श्रद्धालु बर्फबारी होने के चलते अलाव सेकने को मजबूर हो गए। बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में भी ठंड बढ़ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- महंगाई की मार,प्याज ने निकले लोगों के आंखों से आंसू

More in उत्तराखण्ड

Trending News