उत्तराखण्ड
संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन 16 से
हल्द्वानी। आगामी 16 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक प्रेम निवास अर्जुनपुर, गोरापड़ाव में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आयोजक कांडपाल परिवार के मुखिया पी सी कांडपाल ने बताया कि कथा का समयः प्रतिदिन दिन में 1 बजे से 4 बजे तक होगा। उन्होंने बताया भागवत कथा से पहले 16 जनवरी 2024 को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी। जो प्रेम निवास, अर्जुनपुर से शिव मन्दिर डिबे के लिए प्रस्थान करेगी तथा उसके बाद जल ग्रहण कर वापस कथा स्थल के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री काण्डपाल ने सभी भक्त प्रेमियों से भागवत कथा में अधिक से अधिक पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा है। साथ ही कलश यात्रा में माताओं से साड़ी वाली परिधान में पहुंचने को कहा गया है। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा व्यास आर्चाय राजेन्द्र तिवारी जी भागवत प्रभाकर जी के मुखार विन्द से होगी। परिवार की तरफ से मुख्य यजमान श्रीमती कविता काण्डपाल एवं श्री पंकज काण्डपाल / श्रीमती उषा काण्डपाल एवं श्री अक्षय काण्डपाल (पुत्रवधु व पुत्र) श्रीमती वन्दना भट्ट एवं श्री विजय भट्ट / श्रीमती ममता जोशी एवं श्री विवेक जोशी (बेटी व दामाद) तथा श्रीमती दुर्गा देवी पत्नी स्व. श्री प्रेमानन्द काण्डपाल श्रीमती पुष्पा देवी एवं श्री पूर्ण चन्द्र काण्डपाल (भू श्रीमती देवी एवं श्री मयंक काण्डपाल एवं समस्त काण्डपाल परिवार, ग्रामवासी एवं मित्रगण हैं।