Connect with us

उत्तराखण्ड

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

संवाददाता – शंकर फुलारा

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने आज सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। हल्द्वानी के वाटिका बैंक्विट हॉल में आज हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

आज के इस प्रदर्शन में पूरे कुमाऊं भर के राज्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया है, तो वही गढ़वाल मंडल से भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाई गई कर्मचारियों की समिति में कई पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।कर्मचारियों की मांग है की सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करें, क्योंकि पेंशन उनके बुढ़ापे का बहुत बड़ा सहारा होता है।

लेकिन राज्य सरकार उस सहारे को खत्म कर रही है, साथ ही उन्हें बेसहारा करने का काम कर रही है। ऐसे में पूरा कर्मचारी एकजुट हो चुका है, जो कि हर हाल में पुरानी पेंशन को बहाल करवा कर ही मानेगा, नहीं तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  यहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई तीन दोस्तों की हुई मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News