उत्तराखण्ड
हाथी चढ़ा पहाड़ वाली कहावत हुई सच साबित,घंटो चम्पावत राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर घूमता रहा अकेला हाथी, वीडियो हुई वायरल
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । चम्पावत राष्ट्रीयराज्य मार्ग बस्तिया से ऊपर आठवें मिल के समीप मैन हाइवे पर लगभग 2 घंटो तक एक अकेला हाथी अपनी मस्ती में घूमते हुए पाया गया,हाथी आगे आगे और उसके पीछे गाड़ियों का काफीला चलते हुए देखा गया इस रोचक दृश्य को मौजूद वाहन चालकों नें अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है की अचानक हाथी की इस मूवमेंट से लगभग 1:30 घंटे तक वहां से गुजर रहे वाहनों का जाम लग गया इस दौरान हाथी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा गरिमत रही हाथी नें किसी को किसी प्रकार की कोई छती नहीं पहुंचाई बता दें हाथी नें अपना सफर बस्तिया से सुरु किया और आठवे मिल तक का सफर तय कर वापस बस्तिया पंहुचा।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर नेचुरल गाइड सौरभ कलखुड़िया नें बताया की जो हाथी अपने झुण्ड से अलग हो जाता है वह अकेला ही विचरण करता रहता है एवं वह काफी चिड़चिड़ा स्वभाव और हमलावार हो जाता है लेकिन यह हाथी शाम 5:30 बजे से लेकर शाम 07 बजे तक राष्ट्रीय मार्ग चंपावत पर मस्त मोला होकर घूमता रहा लेकिन इस दौरान हाथी द्वारा किसी भी वाहन या अन्य प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई।