Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कथाकार उप्रेती का नवां स्मृति समारोह की तैयारी,22 को होगा आयोजन

हल्द्वानी। कथाकार, पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति समारोह की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। आयोजन को लेकर आहूत बैठक में आयोजन समिति के डॉ पंकज उप्रेती ने बताया कि 22 फरवरी 2022 को होने वाले आयोजन में सीमांत संस्कृति के संरक्षक घनश्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुगताल, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, पीजी कॉलेज रामनगर के प्रोफेसर डॉ गिरीश चंद्र पंत, पत्रकार गोविंद सनवाल, दिनेश पांडे, सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के डॉक्टर ललित चंद्र जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

संकल्प बैंकट हॉल में आयोजित होने जा रहे हिमालय संगीत सोच समिति की बैठक में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी पर चर्चा के लिए जुटे बुद्धिजीवियों ने तय किया कि 22 को अकादमी गोष्ठी व सम्मान समारोह के अलावा परंपरागत होली का आयोजन भी होगा। इसमें हिमालय संगीत सोच समिति के कलाकारों के अलावा सीमांत घाटियों से भी कलाकार आने वाले हैं। पिघलता हिमालय के संस्थापक स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती व दानवीर वसूली शोषण पर आधार व्याख्यान प्रोफेसर गिरीश चंद्र पंत का होगा। उन्होंने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय भौतिक के पूर्व विभागाध्यक्ष जी सी जोशी की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा। प्रोफेसर पी सी बाराकोटी, श्रीनिवास मिश्र, प्रोफेसर बीएस बिष्ट सहित तमाम लोग इसमें उपस्थित होंगे। बैठक में हिमालय संगीत सोध समिति के अध्यक्ष धीरज उप्रेती, फली सिंह दताल, प्रोफेसर संतोष मिश्रा, डॉ भुवन तिवारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News