Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी दो करोड़ का झांसा देकर 60 लाख कमाने वाले नाइजीरियन गिरफ्तार

देहरादून।यहां पर एसटीएफ के द्वारा एक व्यक्ति को 2 करोड़ रुपये कमाने का लालच देकर उससे 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 8 मोबाइल, दो लैपटाप और अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट्स बरामद हुए हैं।एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि एक व्यक्ति ने उनसे क्रिप्टो करेंसी में दो करोड़ कमाने का लालच देकर 60 लाख रुपये ठग लिए हैं।

जांच के बाद पुलिस ने आरोपित नाइजीरियन माइकल ओहेनहेन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।इससे पहले एसटीएफ ने 27 जुलाई को फेसबुक पर दोस्ती कर पूर्व सैनिक से 22 लाख, 39 हजार रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन को मुंबई से गिरफ्तार किया था। आरोपित के गिरोह ने पूर्व सैनिक से मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड का व्यापार करने के नाम पर रकम ठगी थी। देहरादून के लक्ष्मीपुरम तुनवाला, रायपुर में रहने वाले राकेश चंद्र बहुगुणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मार्च 2019 में उनकी पहचान फेसबुक के माध्यम से मार्लिन ब्राउन नाम की महिला से हुई। महिला ने उन्हें व्यापार का प्रस्ताव दिया था, जिसमें मुंबई के व्यापारी हर्षवर्धन से मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड खरीदकर यूनाइटेड किंगडम की कंपनी को सप्लाई करना था। जिसके नाम पर व्यक्ति से 22 लाख की ठगी की।बता दें कि आरोपितों के खातों की जांच की गई और गिरफ्तारी के लिए टीमें मुंबई व दिल्ली भेजी गईं।

काफी प्रयास के बाद टीम ने मंगलवार को गिरोह के सरगना नाइजीरियन रुबेन ड्यूजे निवासी लागोस नाइजीरिया, जोकि इन दिनों मुंबई में रह रहा था, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उनके सहयोगी, जोकि फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर पहले दोस्ती करते हैं और उन्हें विदेश में व्यापार कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते हैं। गिरोह के एक सदस्य को पहले ही गुजरात से गिरफ्तार किया जा चुका है, जोकि देहरादून जेल में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए गुड न्यूज : सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News