उत्तराखण्ड
वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों के साथ शख्स को धर दबोचा
खटीमा।यहां डीएफओ पूर्वी तराई वन विभाग संदीप कुमार और एसडीओ खटीमा शिवराज चंद के निर्देश पर गश्त के दौरान रेंज अधिकारी आरस मनराल की टीम को एक बड़ी सफलता मिली। उन्होंने एक लोडेड सिंगल बोर की बंदूक और दो अन्य कारतूस के साथ चंचल सिंह नाम के एक शिकारी को संदिग्ध अवस्था में धर दबोचा।
घोसी कुआं बीट उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या 5 में देर रात को वन विभाग की गस्ती टीम ने घेराबंदी करके अवैध बंदूक और कारतूस के साथ एक शिकारी को पकड़ लिया। जिसे वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।उसके पास से एक अवैध लोडेड बंदूक तथा दो अन्य कारतूस भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वन्य जंतुओं का शिकार करने के लिए यह व्यक्ति घूम रहा था जिसे पकड़ लिया गया और वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।