कुमाऊँ
मॉर्निंग वॉक पर निकले सैनिक का अचानक निधन
खटीमा। सुबह घूमने निकले सैनिक की अचानक एक्सरसाइज करने के दौरान मौत हो गई मृतक सैनिक तिगरी निवासी राम सिंह सामन्त आसाम राइफल में तैनात थे। जो कि छुट्टी पर घर आये हुए थे। मंगलवार सुबह वह लालकोठी चकरपुर की तरफ घुमन निकले थे,वहां एक्सरसाइज करने के दौरान अचानक उनका निधन हो गया,संभावना जताई जा रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा।मृतक सैनिक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।