उत्तराखण्ड
नैनीताल के पूर्व एडीएम का आकस्मिक निधन
नैनीताल। नैनीताल के पूर्व एडीएम व वर्तमान में बाजपुर चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया का गुरुवार को हृदयाघात से निधन हो गया है जिसके बाद प्रशासन सहित स्थानीय लोगों द्वारा उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है।
मूल रूप से मुनस्यारी के टोली गांव निवासी कैलाश सिंह टोलिया करीब दो वर्ष तक नैनीताल में एडीएम के पद पर तैनात रहे। कुछ समय पूर्व ही उनका स्थानांतरण बाजपुर चीनी मिल में बतौर जीएम हो गया था लेकिन कुछ समय पूर्व उनका स्वास्थ्य खराब होने से उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। इलाज के बाद वह हल्द्वानी अपने घर वापस आ चुके थे लेकिन गुरुवार तड़के अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे दुनिया को अलविदा कह गए।
कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र, पूर्व डीआईजी मोहन सिंह बंगयाल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पीसीएस व पूर्व एडीएम बीएस फिरमाल ने पूर्व एडीएम टोलिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।