कुमाऊँ
संदेहास्पद: वन विभाग की टीम को मिली लाखों की लकड़ी
खटीमा। क्षेत्र के किलपुरा रेंजर आशीष मोहन तिवारी को हटाए जाने के बाद वन विभाग की टीम बनकटिया गांव पहुंची,जहां अवैध लकड़ी रखी बताई जा रही है। वह व्यक्ति जिसके घर लकड़ी रखी है उसका नाम रमेश राणा बताया जा रहा है। जिसके घर लकड़ी रखी गई थी वह भनक लगते ही फरार हो गया। वन विभाग द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में लग गई है। पुलिस व वन विभाग की टीम ने कहा अगर फरार व्यक्ति अथवा उसके घर वाले नहीं आए तो ताला तोड़कर लकड़ी जप्त करने का प्रयास किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इस खेल में कही न कही रेंजर की भूमिका अधिक है।
रिपोर्ट-कौशल जोशी, खटीमा