कुमाऊँ
शिक्षिका को व्हाट्सएप पर मैसेज कर परेशान करने वाला शातिर गिरफ्तार
टनकपुर। महिला शिक्षिका ने डायल 112 पर कॉल करके एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा को लिखित में शिकायत पत्र देकर सूचना दी की कई दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति उनके व्हाट्सएप पर मैसेज करके परेशान कर रहा है,शिकायतकर्ता महिला शिक्षिका के द्वारा पुलिस को दी गई लिखित सूचना पर सी.ओ. अविनाश वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की टीम को इस गंभीर मामले की जांच सौंपी। साइबर सेल की टीम द्वारा शिकायतकर्ता महिला से उक्त मामले का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया।
साइबर सेल की टीम द्वारा त्वरित टेक्निकल कार्रवाई करते हुए अज्ञात अभियुक्त अमर सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी तुमड़ानीगोठ टनकपुर का संलिप्त होना प्रकाश में आया। साइबर सेल की जांच में सामने आया कि उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो फर्जी मोबाइल नंबरों का यूज करके महिलाओं को मैसेज करता है। उक्त अभियुक्त की धरपकड़ के लिए उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा के साथ हेड कांस्टेबल भुवन सिंह गहतोड़ी, कांस्टेबल निरीक्षक बिहारी लाल साइबर सेल, कांस्टेबल निरीक्षक विनोद जोशी सर्विलांस सेल मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर