कुमाऊँ
40 साल बाद केंद्रीय विद्यालय पहुंचे पूर्व छात्रों के दल ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
रानीखेत (संवाददाता )। वर्ष 1981 बैच के पूर्व छात्रों का दल अपने पूर्व विद्यालय केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में रंजीत सिंह माहरा के नेतृत्व में प्रातः काल की प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे। रंजीत सिंह ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए अपने साथियों का परिचय कराया। प्रार्थना सभा में प्रस्तुत होने वाले सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा के साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ज्ञान से भरपूर होते हैं ।
विद्यालय पधारे वालों में पूर्व छात्र रहे मनोरमा खत्री पुंडीर, भारती शर्मा बब्बर, संगीता अग्रवाल, तारकेश्वर पुरोहित, पूरन सिंह, संजय माथुर, चंद्रशेखर उपाध्याय, हरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह, उमेश सिंह महर, नागेश तिवारी व जगदीश चंद्र मौजूद रहे।
सभी पूर्व छात्रों ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और अपने जीवन के अनुभवों से उन्हें अवगत कराया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। औरंगाबाद महाराष्ट्र में उद्यमी संजय माथुर ने कहा कि किसी सरकारी नौकरी में जाने के बजाय आप अपना कोई उद्यम भी लगा सकते हैं। जिससे बहुत सारे लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। पूर्व छात्र रहे कर्नल नरेंद्र सिंह जो सेना में मनोचिकित्सक के पद पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि कोई भी क्षेत्र छोटा या बड़ा नहीं होता हर क्षेत्र में कार्य करके आप देश सेवा कर सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार जोशी ने पूर्व छात्र समूह के आगमन को हर्ष का विषय बताया और विद्यार्थियों से सर्वप्रथम एक श्रेष्ठ नागरिक बनने की अपील की। वहीं प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने पूर्व छात्रों को विद्यालय की निधि बताया और उनके आगमन पर आभार प्रकट किया। वरिष्ठ शिक्षक गण एवं पूरे विद्यालय परिवार ने पूर्व छात्रों का स्वागत किया है।