Connect with us

उत्तराखण्ड

दस तोला सोना लेकर,फेरी वाले के साथ महिला फुर्र

बागेश्वर। बिलौना सेरा क्षेत्र से एक महिला घर से दस तोला सोना, पचास हजार रुपये की नगदी लेकर फेरी वाले के साथ फुर्र हो गई। बताया जा रहा है कि फेरी वाला यहां बाइक में कुर्सी लेकर बेचने आता था, आशंका जताई जा रही है की फेरीवाले ने महिला को अपने अपने जाल में फंसाया और फिर उसे भगा ले गया। महिला दो बच्चों की माँ है।

क्षेत्र के तमाम लोगों ने ऐसी वारदात के लिये इंटरनेट,फेसबुक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि पहाड़ की सीधी सादी महिलाएं झांसे में आकर घर से अपने पैर बड़ा लेती हैं और फिर जीवन भर पछतावा करती हैं। परिजनों की काफी खोजबीन करने पर भी महिला का कही कोई सुराग नहीं लगा है। जागरूक लोगों का कहना है की महिलाओं को अनजान फ़ेसबुक चेट करने वालों से सावधान रहना चाहिए। साथ ही गांव घरों में आ रहे फेरीवाले से भी दूरी बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, 6 लोगों ने कूदकर बचाई जान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News