उत्तराखण्ड
इस विद्यालय में पढ़ाया जाता है बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ
हल्द्वानी। एक ऐसा स्कूल जहां हर मंगलवार बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया जाता है। स्कूल के संचालक गुलाब सिंह नेगी जो कि एक चिड़िया प्रेमी भी हैं, उन्होंने चिड़ियों के घोंसले के लिए जहां व्यापक इंतजाम किए हैं वहीं पिछले 10 सालों से वह चिड़ियों के घोषलों की जानकारी लोगों को देते आ रहे हैं। श्री नेगी द्वारा ब्लूमिंग बड्स लिटिल स्कूल संचालित किया जाता है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को संस्कारिक एवं व्यावहारिक विषय का ज्ञान दिया जाता है।
वर्तमान में कक्षा 5 तक चलाये जा रहे इस विद्यालय में बच्चों को पिछले 5 सालों से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया जाता है। तल्ली हल्द्वानी के अलकनंदा कॉलोनी स्थित यह विद्यालय काफी पहले से स्थापित किया गया है। सनातन धर्म के विषय में भी विद्यालय द्वारा बच्चों को ज्ञान दिया जाता है। जो कि एक अपने आप में सराहनीय व अनूठी पहल है।
-राकेश चौहान