कुमाऊँ
यूथ क्रिकेट क्लब के तीसरा मैच व्यापार मंडल ने जीता
रानीखेत। यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट (पहला सीसीएल) के तीसरे दिन दो मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच, फार्मा 11 & व्यापार मंडल हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें व्यापार मंडल की टीम 5 विकेट से विजय रही प्रथम मैच के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी मौजूद रही। प्रथम कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट (पहला सीसीएल) का दूसरा मैच ऑटोमोबाइल्स तथा Dk 11 के बीच खेला गया जिसमें Dk11 132 रनों का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल की आज के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुमित टिक्कू मौजूद रहे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जिसमें संपूर्ण यूथ क्रिकेट क्लब के सभी साथी ,पीयूष तिवारी , पवन मेहरा , प्रणय शर्मा, सूरज पांडे, जीतू सिंह, पवन क्वीरा , मौजूद रहे।