कुमाऊँ
सड़क नीचे मिट्टी खिसकने से नाले में गिरा टिप्पर
टनकपुर । जनपद चंपावत के टनकपुर में ग्राम बोरागोठ के किनारे बरसाती नाले में अचानक वाहन संख्या UK03CA2005 टिप्पर वाहन गिर गया आपको बता दें आज सुबह से ही टनकपुर में भारी बारिश हो रही थी जिसके चलते माल से भरा हुआ टिप्पर वाहन सड़क फटने से सड़क किनारे बरसाती नाले में जा गिरा ।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है वाहन में सवार चालक सकुशल बाहर निकल कर आ गया तो वही गाड़ी में अन्य एक व्यक्ति चोटिल हुआ है जैसे तुरंत नजदीकी अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया वही ग्रामीणों ने बताया डामर से बनी इस सड़क का निर्माण हुए अभी एक ही महीना हुआ है और इस 1 महीने में ही सड़क फटने लगी है वहीं उन्होंने कहा सड़क निर्माण में बहुत सी कुछ कमी रह गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ।