कुमाऊँ
15 अगस्त को होगा तिरंगा उत्सव रोड शो का आयोजन: विशाल
हल्द्वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन यस इवेंट मैनेजमेंट द्वारा शहर में हर साल की तरह इस साल भी तिरंगा उत्सव रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी यस इवेंट के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि तिरंगा रोड शो सुबह 10:00 बजे स्थान रामलीला मैदान से शुरू होकर नैनीताल रोड के विभिन्न जगहों से होते हुए शहीद पार्क नैनीताल रोड में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम में शहर की समस्त सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का विशाल शर्मा द्वारा निवेदन किया गया है, क्योंकि यह आजादी का अमृत महोत्सव है और इसे सारे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसको लेकर हल्द्वानी की जनता भी इस कार्यक्रम में शामिल हो और देश के प्रति अपना प्यार दिखाने का यह शुभ अवसर हम सबको प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न गायक कलाकार मैजिक जादूगर अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर और गायक देश भक्ति गीतों से हल्द्वानी शहर को भक्तिमय बनाएंगे। प्रेसवार्ता में विशाल शर्मा,हरीश पांडे,नवीन पंत,ललित पांडे,ज्ञानेंद्र जोशी,रूपेंद्र नागर,तरुण तेजवानी आदि उपस्थित रहे।