उत्तराखण्ड
पर्यटक को अपनी कार से हूटर बजात पुलिस ने पकडा
रिपोर्ट – भुवन ठठोला, नैनीताल। यूपी से नैनीताल घूमने आए 4 पर्यटक तल्लीताल क्षेत्र में हूटर बजाते हुए नैनीताल की तरफ आ रहे थे इस बीच सार्वजनिक स्थान पर हूटर बजाने पर पुलिस ने पर्यटको के खिलाफ कार्वाही कर दी।
जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल रूसी बायपास क्षेत्र में यूपी के 4 पर्यटक अपनी कार संख्या यूपी 22 ए एक्स 8620 से तेज आवाज में हूटर बजाते हुए नैनीताल की तरफ आ रहे थे इस बीच कई अन्य लोगो ने उन्हें उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नही माने जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही चिता पुलिस हेड कांस्टेबल धिवृज राणा ने चेकिंग के दौरान पर्यटको को रूसी बाईपास पर धार दबोचा और कार के बोनट से हूटर को निकालने की कोशिस की इस बीच पर्यटको की पुलिस के साथ नोकझोक भी देखने को मिली जिसके बाद पुलिस ने पर्यटको पर कार्वाही कर दी।
एसो रोहिताश सिंह सागर ने बताया की सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में हूटर बजाने पर यूपी निवासी 4 युवको पर 2000 रुपये की कार्वाही की गई है साथ ही सभी को सख्त हिदायत दे कर छोड़ दिया गया है।
रामपुरयूपी के 4 पर्यटक अपनी होंडा वरना कार से नैनीताल को हूटर बजाते हुए आ रहे थे …रास्ते में आ रहे अन्य पर्यटकों ने इसकी शिकायत रूसी चेक पोस्ट पर चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा से की चेकिंग की दौरान गाड़ी को रोक लिया गया और उसका बोनट खोलकर देखा गया तो हूटर निकाला जिसे वहां से निकाल जप्त कर लिया गया माफी मांगने पर गाड़ी का 2000 का चालान कर हिदायत देकर छोड़ा गया।