कुमाऊँ
व्यापारी संगठनों ने उठाई रानीबाग-काठगोदाम बाईपास की मांग
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की नैनीताल जनपद की इकाइयों ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि वह काठगोदाम- रानीबाग में लगातार लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु काठगोदाम (गौलापुल) से रानीबाग (एचएमटी आवासीय परिसर से पहले) तक एक अतिरिक्त बाईपास का निर्माण यथाशीघ्र बनाने की मांग करता है। संगठन की भीमताल,भवाली, गरमपानी इकाइयों का मानना है कि रानीबाग से काठगोदाम तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
सीजन के समय तो कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। जिससे सभी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि गौलापार बाईपास से काठगोदाम गौलापुल के किनारे-किनारे चित्रशिला घाट से आगे तक एक बाईपास बना दिया जाए और अमृतपुर वाली गौला नदी में एक पुल बनवा कर रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग में जोड़ दिया जाए, तो पर्वतीय क्षेत्र के वाहन इस मार्ग से सीधे निकल सकते हैं, जिसके कारण नैनीताल राजमार्ग में भी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा और जाम से निजात मिल सकता है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, संरक्षक बाबूलाल गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष एन सी तिवारी जी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल जी एवं, नवनीत राणा, रुपेंद्र नागर, चंद्रशेखर पंत, सन्नू पांडे, हितेंद्र भसीन, शांति जीना, रघुवीर कालाकोटी, हरेंद्र सतवाल तथा जिला नैनीताल अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री हर्षवर्धन पांडे,कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल गंगोला महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल ने इस जन उपयोगी कार्य को शीघ्र कराए जाने की मांग की है।