उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग-चम्पावत के तरकुली में हुआ दुःखद हादसा
टनकपुर-जोलजीवी मार्ग तरकुली नामक स्थान से एक दुःखद हादसा सामने आया है। आपको बता दे टनकपुर जोलजीवी मार्ग पर चट्टानों की कटिंग का कार्य चल रहा था तभी अचानक चट्टान मलबे के साथ मशीन के ऊपर गिर पड़ा जिसमें मशीन के अंदर बैठा हुआ ऑपरेटर भारी मलबे में दब गया जिस से मौके पर ही ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई मृतक का नाम अनिल यादव पिता का नाम अरविंद यादव बताया जा रहा है मृतक अनिल यादव ग्राम थरोली पोस्ट ऑफिस सेफु जिला हाथरस अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मृतक को आज उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा जहाँ आगे की कार्यवाही की जाएगी।