Connect with us

Uncategorized

दिल्ली जा रही रोडवेज की बस से हुई बाइक की भिड़ंत, महिला की दर्दनाक मौत,युवक गंभीर

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से पिछले कुछ समय से दुर्घटनाएं हो रही है, जिसके चलते जहां यात्रियों को फजीहत झेलना पड़ रही है, वही विभाग को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, ताजा मामला यहां दिल्ली जा रही रोडवेज बस से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसा बुधवार को मुरादाबाद से पहले दलपतपुर के पास हुआ। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बस बुधवार दोपहर 12:30 बजे बसअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में चालक रणजीत सिंह व परिचालक तरुण तैनात थे। चालक-परिचालक के अनुसार मुरादाबाद में दलतपुर के पास टोल प्लाजा से निकलते ही एक बाइक सवार रॉग साइड से बस से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि चालक घायल हो गया।हादसे होते ही बस में सवार 30 यात्री सहम गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बस को पहले ही सरेंडर कर दिया गया था। काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र आर्य ने बताया कि बाइक सवार के गलत दिशा से बस से टकराने की जानकारी मिली है। दुर्घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। मुरादाबाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर SC का फैसला आज, अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, चारों ओर सुरक्षाबल तैनात

More in Uncategorized

Trending News