Connect with us

उत्तराखण्ड

ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत

उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । पंतनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं मृतक की जेब से क्षतिग्रस्त हालत में आधार कार्ड भी बरामद हुआ है जिसमें उसका नाम मुकेश निवासी मध्य प्रदेश लिखा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की शाम लगभग 3:30 बजे बरेली से लालकुआं को जा रही यात्री रेलगाड़ी जैसे ही शांतिपुरी और नगला स्टेशन के बीचो बीच पहुंची थी तभी रेल लाइन के किनारे खड़ा युवक उक्त ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पंतनगर पुलिस के जवान पहुंचे, उन्होंने मृतक युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए।

मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के आसपास लग रही है, यात्री रेलगाड़ी के चालक के अनुसार उन्होंने पटरी के पास खड़े युवक को देखा तो कई बार हार्न बजाया परंतु वह टस से मस नहीं हुआ, जिसके चलते ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल: बी डी पांडे अस्पताल के पास सरकारी गोदाम में नशेड़ियों ने लगाई आग, मची अफरातफरी

More in उत्तराखण्ड

Trending News