Connect with us

उत्तराखण्ड

सीमांत जिले में महसूस किये भूकंप के झटके

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गये। लोगों ने भूकंप के झटके करीब12.55 पर महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये।

पिथौरागढ़ से पहले जम्मू-कश्मीर में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आपको बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच और संवेदनशील जोन चार में आता है। अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश भाग के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले आते है। वहीं जो क्षेत्र संवेदनशील जोन चार में हैं, उनमें ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिला शामिल है. देहरादून और टिहरी का क्षेत्र दोनों जोन में आता है।

यह भी पढ़ें -  विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत डायट गौचर में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News