उत्तराखण्ड
हरक किस-किस के लिए मांग रहे थे टिकट, यह सबको पता-प्रह्लाद
अभी तक कांग्रेस ने लैंसडाउन से टिकट किसी को नहीं दिया तो ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस अनुकृति को टिकट दे सकती है।वहीं इस बीच भाजपा का हरक पर वार करने का सिलसिला जारी है। बता दें कि हरक सिंह रावत को लेकर अब उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बड़ा बयान जारी किया है और हरक पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा हरक सिंह रावत द्वारा भाजपा में रहते परिवार को लेकर टिकट की मांग की। वह किस-किस के लिए टिकट मांग रहे थे यह सभी को पता है। वहीं चुनाव प्रभारी ने दूसरी लिस्ट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द जारी कर सकती है। उन्होंने कहा एक या दो दिन के भीतर भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर देगी। हरक सिंह रावत की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही झूठी खबरों पर ये एक्शन लिया है जो की गलत है लेकिन अब वो कांग्रेस का कार्यकर्ता बनकर काम करेंगे और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए जी जान लगा देंगे।