कुमाऊँ
ट्रक की चपेट में आये रिटायर्ड दरोगा,गम्भीर
हल्द्वानी। अभी-अभी बरेली रोड में सड़क हादसा हो गया। इस घटना में बाइक सवार रिटायर्ड दरोगा हेम चंद्र जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वह अपनी बाइक से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे की मोटाहल्दू के पास ट्रक से ओबर टेक करने के दौरान बाइक रपट गई। जोशी ट्रक के पीछे-पीछे आ रहे थे अचानक ओबर टेक करते समय वह संतुलन खो बैठे। जोशी बेरी पड़ाव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।