Connect with us

Uncategorized

महिला दरोगा से मारपीट मामले का सच आया सामने

देहरादून। 13 अगस्त को शिकायतकर्ता श साक्षी पत्नी सन्नी कुमार पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी जी-3 रेसकोर्स देहरादून द्वारा चौकी फव्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर की बिजली की लाईन टूट जाने के कारण घर बिजली नही आ रही थी, जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग द्वारा नई लाईन लगायी जा रही है लेकिन उनके पड़ोसी श्रीमती संतोष रावत व उसकी बेटी द्वारा उक्त कार्य में बाधा डालते हुए उनके तथा उनके परिवार वालोें से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।उक्त सूचना पर चौकी फव्वारा चौक से चीता मोबाइल पर नियुक्त पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर उपरोक्त महिला द्वारा पड़ोसी के साथ गाली गलौज की जा रही थी, उक्त महिलाओं को चीता कर्म० गण द्वारा समझाया गया तथा थाने पर आकर शिकायत करने के लिए कहा गया परंतु उक्त महिला और अधिक उग्र हो गयी तथा पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करने लगी, जिस पर थाने से महिला उ0नि0 कुसुमलता पुरोहित व म0का0 स्वाती को मौके पर गए।सन्तोष रावत पत्नी एम0एस0 रावत व उनकी पुत्री ज्योति रावत नि0 गण जी-3 रेसकोर्स देहरादून द्वारा महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की गई, इस दौरान उक्त महिला संतोष रावत द्वारा महिला पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला करने का प्रयास किया गया तथा उसकी पुत्री द्वारा महिला कॉन्स० के साथ हाथापाई की गई तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा घटना के संबंध में म०उ०नि० कुसुम पुरोहित के द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0- 284/25 धारा 115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बीएनएस बनाम संतोष व ज्योति पंजीकृत किया गया। दोनो महिलाओं को थाने पर नोटिस तामील कराकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 विकास शुक्ला द्वारा की जा रही है।उक्त आरोपी महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डालनवाला को जांच दी गयी है

More in Uncategorized

Trending News