कुमाऊँ
बेरोजगार टैक्सी चालक ने लगाई फांसी
हल्द्वानी। यहां राजपुरा में शुक्रवार को एक बेरोजगार टैक्सी चालक ने पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर राजपुरा निवासी 50 वर्षीय दान सिंह बिष्ट ने घर में लगे पंखे के कुंडे के सहारे फांसी का फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और अचेतावस्था में दान सिंह को फंदे से उतार कर बेस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।