Connect with us

उत्तराखण्ड

गाय-भैंसों में फैलती अज्ञात बीमारी से दर्जनों जानवरों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भेजने की मांग…

संवाददाता – शंकर फुलारा

ओखलकांडा। धैना,कूकना सुनकोट गांव में गाय-भैंसों में प्रतिदिन अज्ञात बीमारी फैल रही है जिसके कारण किसान अत्यंत दुखी है इस संबंध में मदन सिंह नौलिया द्वारा विकासखंड प्रभारी पशु चिकित्सक डा रंजन से बात की गई शीघ्र ही क्षेत्र में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भेज कर पशुओं का निशुल्क उपचार करने की अपील की।

यह बीमारी विकासखंड ओखल कांडा के ग्राम पंचायत धैना,कुकना,सुनकोट और आस-पास के गांव में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे कई किसानों ने अपनी दुधारू गाय-भैंसों को खो दिया है यदि यथाशीघ्र पशुओं का उपचार नहीं किया गया कई किसानों को अपने दुधारू पशुओं से नुकसान उठाना पड़ेगा। काश्तकारों का एकमात्र आजीविका का साधन है।

ग्रामीणों का कहना है कि यथाशीघ्र यहां एक्सपर्ट पशु चिकित्सकों की टीम भेजी जाए जिससे इस फैलती अज्ञात बीमारी रोका जा सके और लोगों को अपनी पालतू पशुओं की मृत्यु से नुकसान उठाना ना पड़े।

कांग्रेस नेता मदन नौलिया ने कहा कि कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी से एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भेजने की मांग की। जिस पर लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने मांग की कि यथाशीघ्र ओखल कांडा ब्लॉक में एक्सपर्ट डॉक्टरों का पैनल भेजा जाए।

जिससे कि वह गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों के पशुओं का निशुल्क उपचार कर सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने इस पर समय रहते ध्यान नहीं देगा तो ग्रामीणों को अपने पालतू जानवरों का नुकसान उठाना पड़ेगा।

मदन नौलिया ने कहा कि यदि शीघ्र इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे और पशु चिकित्सा अधिकारियों का घेराव करने को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें -  बीकॉम की छात्रा ने की आत्महत्या, युवक के अश्लील फोटो अपलोड करने से थी परेशान

More in उत्तराखण्ड

Trending News