Connect with us

उत्तराखण्ड

खाई में जा गिरा वाहन, चालक की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में हादसों के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसी बड़ी खबर अल्मोड़ा से सामने आ रही है यहां के ग्राम आदबोड़ा भिकियासैंण रोड पर एक डंपर के खाई में गिरने की सूचना पर थानाध्यक्ष भतरोजखान संजय पाठक घटनास्थल पर मयआपदा उपकरणों व पुलिस बल, एसडीआरएफ अल्मोड़ा एवं फ़ायर सर्विस रानीखेत की टीम भी मौक़े पर पहुँचे। घटनास्थल पर डंपर no यूके 04 सीबी-7092 जो कि क़रीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था, रस्सी के सहारे टीम द्वारा खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया गया।

खाई से एक व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र श्री अमर सिंह नि० धयोलि धोनी थाना लमगड़ा अल्मोड़ा उम्र क़रीब 40 वर्ष को निकालकर सरकारी अस्पताल भतरौजखान लाया गया। चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। जिसका उक्त वाहन में चालक होना पाया गया है।परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, जारी किए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News