कुमाऊँ
वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, बाल-बाल बचे चार लोग
भवाली। भवाली के समीप रामगढ़ रोड में कोहरे के कारण एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में वाहन सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भवाली कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर वाहन सवार चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात वाहन संख्या UK 04m 0891 में चार लोग बरेली से मुक्तेश्वर की तरफ जा रहा था। अचानक रामगड़ रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर 200 मी गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन सवार ढैला पुर बरेली निवासी विवेक कुमार (42) पुत्र रमेश कुमार, कृष्ण कलोनी निवासी आकाश प्रकाश सक्सेना (45) पुत्र ओपी सक्सेना, बरेली निवासी मोहित सिंह (30) पुत्र पृथ्वीराज व बरेली निवासी पवन कटेलिया (30) पुत्र रमेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही भवाली कोतवाली के एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल वाहन सवार चारों लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भवाली पहुंचाया। चारों घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर दिया।
इस दौरान पुलिस टीम में एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा, एसआई गुलाब सिंह कंबोज व कांस्टेबल मनोज पांडे मौजूद रहे।