कुमाऊँ
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिसकर्मी की हुई धुनाई, देखें वीडियो
हल्द्वानी(नैनीताल)। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक पुलिसकर्मी पर नाबालिक लड़की को छेड़ने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मी की स्थानीय युवकों ने जमकर हाथापाई कर दी बाद में पुलिस के मौके पर आने के बाद किसी तरह मामला थमा।
जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची के साथ पुलिस के जवान द्वारा छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि पुलिसकर्मी छेड़छाड़ के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया, परिजनों के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी पहले भी छेड़खानी की हरकतों को अंजाम दे चुका था, आज परिजनों ने पहले से ही वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था कर रखी थी। आरोपी पुलिस कर्मी द्वारा की गई सभी अश्लील हरकतें और बच्ची के साथ किया गया दुर्व्यवहार परिजनों के पास रिकॉर्ड हैं।आरोपी पुलिसकर्मी को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। नाबालिग बच्ची के परिजन ब्लॉक कार्यालय के समीप मुखानी थाने में पहुंचे हैं। उक्रांद नेता सुशील उनियाल व अन्य सामाजिक संगठन भी मुखानी थाने में परिजनों के साथ उक्त पुलिस के जवान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है यदि कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कार्रवाई करने की मांग को लेकर बच्ची के परिजन और सामाजिक कार्यकर्ता मुखानी थाने में डटे रहे। लेकिन पुलिस इस पर किसी भी तरह से कार्यवाही करने से कतरा रही है। आरोपी पुलिस कर्मी का नाम मदन सिंह परिहार बताया गया।