उत्तराखण्ड
ग्रामीणों की जमीन का हो रहे भू काटव व आपदा से हुए भारी नुकसान का मुआवजा किये जाने को लेकर ग्रामीणों नें दिया ज्ञापन
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – ग्राम सभा उचौलीगोठ के ग्रामीणों नें बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश सिंह महर के नेतृत्व में मांगो को लेकर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश सिंह महर ने बताया जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण ग्राम सभा उचौलीगोठ खतरे की जद में आ गया है जिस से किसानो की जमीनों का भारी भू काटव के साथ फलदार वृक्ष एवं फसलों का भारी नुकसान हो रहा है उन्होंने सुझाव देते हुए बताया बाटनागाड़ के मालवे को किसानो की जमीनों के किनारे डलवाया जाये जिस से जमीनों के हो रहे भू काटव को बचाया जा सकता है, वहीं ग्रामीणों नें भूख काटव जैसी समस्या और फलदार वृक्ष व फसलों का हो रहे नुकसान से जल्द निज़ात दिलाये जाने की मांग की इस दौरान ललिता देवी, अनीता देवी,दीपक सिंह, सावित्री देवी,केदार सिंह,चंदन सिंह, अनिल कुमार,जानकी देवी,माया देवी,पूजा देवी,लक्ष्मी देवी, शांति देवी,पुष्पा देवी,ममता देवी, कलावती देवी, मधु देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे