Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने किया पशुपालन विभाग के अधिकारियों का घेराव, लगाया लापरवाही का आरोप…

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी।आज उप निदेशक पशुपालन बीसी कर्नाटक का घेराव पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में किया गया, घेराव करते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने मांग की भीमताल विधानसभा के धारी, रामगढ़ तथा ओखल कांडा में बड़ी तेजी के साथ लंपी वायरस की बीमारी तेजी के साथ फैल रही है।

पशुपालन विभाग की धीमी चाल के कारण पशुओं में टीकाकरण तेजी से नहीं हो पा रहा है जिससे बीमारी एक महामारी का रूप ले सकती है इसलिए तत्काल पशुपालन विभाग महामारी घोषित करते हुए ओखल कांडा ब्लॉक, भीमताल ब्लॉक, रामगढ़ ब्लॉक, धारी ब्लॉक आदि में टीकाकरण अभियान तेजी के साथ गांव गांव जाकर चलाएं एवं ग्रामीण जनता को जागरूक करें की उक्त बीमारी को रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं।

अपर निदेशक बी सी कर्नाटक एवं उप निदेशक एसी जोशी की अध्यक्षता में ओखल कांडा ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में टीकाकरण करने के लिए उधम सिंह नगर से एक्सपर्ट डॉक्टरों को तत्काल ओखल कांडा में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में जाकर टीकाकरण अभियान तेज करने एवं दवाइयां देने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की लिखित आदेश निर्गत करने पर सहमति हुई।

तब जाकर ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया तथा चेतावनी दी कि अगर विभाग ने कोई लापरवाही की तथा 3 दिन के अंदर टीका अभियान तेजी से नहीं चला तो विभाग के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता लंपी बीमारी से दहशत में हैं।

घेराव करने में डूंगर मेहरा, हरू मेवाड़ी, हरेंद्र बिष्ट, त्रिलोक बोरा, राकेश पांडे, नवीन कैड़ा ,सुरेश कुमार ,राकेश पांडे आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  कोतवाल और भाजपा नेता में विवाद, हंगामा

More in उत्तराखण्ड

Trending News