Connect with us

उत्तराखण्ड

कार व डंपर की भिड़ंत, पांच गंभीर

भीमताल। भवाली मार्ग फरसोली में आज प्रातः कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 की मदद से सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे भवाली भीमताल रोड फरसोली के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा जारी कार हल्द्वानी की तरफ आ रहे डंपर से टकरा गई, कार और डंपर की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और 108 तथा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल एएसआई नारायण प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में बैठे पांचों लोगों को बाहर निकाला। कार चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

कार में बैठे एक व्यक्ति के सिर व जबड़े में गंभीर चोट आई है । साथ ही अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें 108 के जरिए भीमताल सीएससी में भेजा गया, कोतवाल एएसआई नारायण प्रकाश ने बताया कि सभी को वाहन से निकालकर भीमताल सीएससी भेजा गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News