Connect with us

उत्तराखण्ड

करोड़ों की लागत से बन रही निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय की दीवार ढही

रिपोर्टर -भुवन ठठोला

भीमताल। बरसात शुरु होते ही केंद्रीय विद्यालय की निर्माणाधीन दीवार ढह गई। आपको बता दें भीमताल में 25 करोड़ की लागत से केंद्र विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है लेकिन कुछ दिन पहले बनी 30 मीटर दीवार तेज बरसात के चलते ढह गई केंद्रीय निधि से इस स्कूल का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन स्कूल की बुनियाद पहली बरसात का ही सामना नहीं कर पाई। वहीं करोड़ों की लागत से इस विद्यालय को बनना है करीब इस दीवार में ठेकेदार को 30 लाख का नुकसान हो चुका है। फिलहाल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने इसकी गुणवत्ता को जांच कर दोबारा से दीवार बनाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि एक निगरानी कमेटी इसकी जांच करेगी ताकि आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके फिलहाल ठेकेदार द्वारा दीवार को दोबारा से बनाया जा रहा है । जबकि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्कूल जमीन का भूमि पूजन कर इस कार्य की शुरुआत कराई थी।

यह भी पढ़ें -  कुरियर बॉय बनकर घर में घुसे बदमाश, बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया बंधक , लाखों की नगदी व गहने लूटकर हुए फरार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News