Connect with us

उत्तराखण्ड

ग्लेशियर टूटने से उफान पर नदी का जलस्तर

जोशीमठ से 50 किलोमीटर आगे मलारी जुम्मा नदी में अचानक ग्लेशियर टूट गया जिस कारण नदी का जलस्तर जबरदस्त बढ़ गया।आवाजाही करने वाला पुल भी खतरे की ज़द में बताया जा रहा है।

प्राप्त हो रही सूचना के अनुसार मलारी हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर जुम्मा मे ग्लेशियर टूटने से नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके कारण चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया, फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। चीन सीमा पर नीती घाटी के उच्च हिमालय क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जुम्मा नाले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नाले में मलबे के साथ भारी बोल्डर भी बहकर आए हैं। एक भारी-भरकम बोल्डर जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा गांव के पास स्थित मोटर ब्रिज के नीचे अटक गया है, जिससे ब्रिज को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि नाले में पानी बढ़ने से किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

एसडीएम कुमकुम जोशी के जारी बयान के अनुसार जुम्मा में पानी बढ़ने से किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि कीसूचना प्राप्त नहीं हुई है बीआरओ को पुल हेतु अलर्ट मोड डाल दिया गया है ।तपोवन में रह रही एनडीआरएफ की टुकड़ी को अलर्ट कर दिया गया है । राजस्व निरीक्षक ने सभी निकट के गांव में अलर्ट कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट सख्त : एसएसपी पर बरसे चीफ जस्टिस, 24 घंटे में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

More in उत्तराखण्ड

Trending News