Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का रास्ता हुआ आसान, 50 हजार से ज्यादा छात्रों को फ्री किताबें मिलने का इंतजार आखिर खत्म

हल्द्वानी से एक अच्छी खबर आई है। यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब किताबों के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में किताबें भेजनी शुरू कर दी हैं। जिले में करीब 50 हजार से ज्यादा बच्चों को इस बार समय पर पाठ्य पुस्तकें मिल जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग को इस सत्र के लिए एक लाख बाईस हजार नई किताबें मिल चुकी हैं। इन्हें जिले के 121 इंटर कॉलेज, 69 हाईस्कूल और 934 प्राथमिक स्कूलों में भेजा जा रहा है। किताबों की देरी के चलते अब तक कई स्कूलों में पुराने बुक बैंक से बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन किताबों के न पहुंचने की वजह से कुछ दिनों तक बच्चों को पुरानी किताबों से काम चलाना पड़ा। अब जिला पुस्तक वितरण केंद्र राजपुरा के गोदाम में सारी किताबें पहुंच गई हैं और वहां से इन्हें स्कूलों तक भेजने का काम शुरू हो गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जयसवाल ने बताया कि किताबों में थोड़ी देरी जरूर हुई थी, लेकिन इस बीच बुक बैंक की मदद से पढ़ाई जारी रखी गई थी। अब जिले के सभी स्कूलों में जरूरत के हिसाब से किताबें भेजी जा रही हैं। कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी छात्रों को किताबें मुफ्त दी जा रही हैं ताकि पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता, देहरादून पुलिस ने जारी की चेतावनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News